रायपुर (छत्तीसगढ़)। विकास उपाध्याय ने बताया कि प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैन्दु ने झण्डा दिखाकर छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा के प्रचार गाड़ियों को रवाना किया। छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा के माध्यम से सरकार की विफलताओं को लाउडस्पीकर युक्त ई-रिक्शा द्वारा राजधानी के सभी क्षेत्रों के आमजनमानस को बताने का प्रयास किया जा रहा है एवं 2 अक्टूबर को न्याय यात्रा के समापन पर होने वाले आमसभा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की जा रही है। उपाध्याय ने बताया कि प्रदेश की नौ महिने की सरकार हर क्षेत्र में विफल है और खास तौर पर आमजनमानस आज अपने घर से निकलने में भी असहज महसूस कर रहा है कि कहीं उसके साथ कुछ अनहोनी न हो जाये। जिस प्रकार प्रदेश में हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार जैसी घटनायें निरन्तर तीव्र गति से बढ़ रही हैं उससे तो ऐसा लगता है, भारत देश में अपराध की श्रेणी में छत्तीसगढ़ प्रदेश नंबर-01 बन गया है और वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता जगह-जगह घूमकर बोल रहे हैं कि हमने बनाया है हम ही संवारेंगे, जबकि इसके ठीक विपरीत इस प्रदेश में चल रहा है और आम जनता बोल रही है कि तुमने बनाया तो नहीं लेकिन तुम ही बिगाड़ोगे। छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा को जिस प्रकार जनता का समर्थन मिल रहा है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि छत्तीसगढ़ की जनता वास्तविकता में इस नौ महिने की सरकार पूरे तरीके से त्रस्त हो चुकी है।