नुआखाई महोत्सव: जुहार परिवार का भव्य आयोजन

रायपुर(Raipur) जुहार परिवार के प्रदेश अध्यक्ष संजय नाग ने प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी कि उत्कल समाज का नुआखाई त्योहार दीपावली जितना ही महत्त्वपूर्ण होता है। इस दिन उत्कल समाज के लोग नए वस्त्र और आभूषण पहनते हैं और विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। पिछले पंद्रह वर्षों से जुहार परिवार इस महोत्सव को भव्य तरीके से मनाता आ रहा है।

इस वर्ष भी जुहार परिवार नुआखाई महोत्सव का आयोजन 29 सितंबर 2024, रविवार को शाम 6 बजे से भारत माता चौक, बुद्धियारी, रायपुर में करने जा रहा है। इस आयोजन में समाज की सांस्कृतिक झलकियों के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की जाएगी। इसके साथ ही ओडिशा के प्रसिद्ध कलाकार डमरू तांडी और छत्तीसगढ़ की मशहूर गायिका माधुरी शर्मा व सिंगर मनेश्वर द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

संजय नाग ने सभी उत्कल समाज के लोगों से अपील की है कि वे इस महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसे सफल बनाएं। अधिक जानकारी के लिए आप 9713295111 या 9165261000 पर संपर्क कर सकते हैं।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *