गुरुकुल महिला महाविद्यालय, कालीबाड़ी रायपुर की IQAC सेल द्वारा साक्षात्कार विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम जेसीआई वामा कैपिटल से जेसीआई सीनेटर रीना सिन्हा एवं डॉक्टर ऐश्वर्या जी द्वारा विषय पर जानकारी देते हुए बताय की साक्षात्कार में जाने से पहले हमारी क्या क्या तैयारी होनी चाहिए। सबसे पहले
आप को अपना करिकुलम विटे (जीवन का पाठ्यक्रम ) बनाना चाहिए। करिकुलम कैसे लिखे, उद्देश्य क्या है,कितने पेज का होना चाहिए आदि की जानकारी,इसमें आप अपने कौशल,कार्य अनुभव,उपलब्धियां और शिक्षा का सारांश होना चाहिए साथ ही साक्षात्कार में हमारा प्रेजेंटेशन , बॉडी लैंग्वेज आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ संध्या गुप्ता,प्राध्यापक डॉ रात्रि लहरी, डॉ अमिता तेलंग महाविद्यालय के बी.काम अंतिम,पी जी डी सी ए , एम. कॉम की छ्त्राए शामिल रहे।