रायपुर में धुमधाम से मनाई गई गुरु बालकदास जयंती.. गुरु बालकदास फिल्म के टाईटल सॉन्ग व पोस्टर विमोचन के साथ कलाकार हुए सम्मानित

रायपुर में धुमधाम से मनाई गई गुरु बालकदास जयंती..
गुरु बालकदास फिल्म के टाईटल सॉन्ग व पोस्टर विमोचन के साथ कलाकार हुए सम्मानित..
संगठित व सुव्यस्थित समाज गुरु बालकदास की देन – विधायक गुरु खुशवंत साहेब
रायपुर में जय- जय सतनाम की जयघोष के साथ सतनामी समाज के लोगों ने गुरु घासीदास के द्वितीय सुपुत्र, महान प्रतापी राजा गुरु बालकदास जी की 223 वीं जयंती सोमवार को न्यू राजेंद्रनगर स्थित अकादमी भवन में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई।
संयोजक व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.जे.आर. सोनी ने बताया कि गुरुजी के छायाचित्र की विशेष पूजा अर्चना कर मंगल आरती की गई तत्पश्चात उनके अनुकरणीय कार्यों को याद करते हुए उनके जीवन दर्शन पर बड़े पर्दे पर शीघ्र रिलीज होने वाली फिल्म “बलिदानी राजा गुरु बालकदास” में भूमिका निभाने वाले सभी पात्र कलाकारों को साल ,प्रतीक चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया…..
इस अवसर पर मुख्य अतिथि आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि गुरु बालकदास जी ने आत्मरक्षा के लिए अखाड़ा सिखाकर रावटी के माध्यम से समाज को उपदेश दिया। आज गांव-गांव में भंडारी, साटीदार,छडीदार, महंत, राजमहंत जैसे पद सृजित कर सामाजिक व्यवस्था को संगठित व सुव्यवस्थित बनाया वह गुरुजी की देन है उन्होंने इस अवसर पर फिल्म निर्माताओ की मांग पर उनकी समस्याओ के निदान के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *