प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के पहले आम बजट 2024 पर सरकार की आर्थिक नीतियों और प्रावधानों को जनता तक पहुँचाने और उनके विचारों को जानने के लिए रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने रविवार को राजनांदगांव की जनता से बजट पर संवाद किया ।
इस अवसर पर श्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि, यह बजट 4 वर्गों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो है गरीब, महिला, अन्नदाता और किसान। इसके साथ ही बजट के विभिन्न प्रावधानों में शिक्षा, रोजगार, कौशल उन्नयन के जरिए देश के युवाओं के बेहतर भविष्य निर्माण की परिकल्पना की गई है।
श्री अग्रवाल ने जानकारी दी कि, केंद्रीय बजट 2024-25 आर्थिक विकास और स्थिरता के लिए रणनीतिक पहलों के साथ बुनियादी ढांचा सुधार, रोजगार सृजन और सतत कृषि पर केंद्रित है।
आयकर परिवर्तनों में वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए मानक कटौती में वृद्धि शामिल है, जिससे मध्यम वर्गीय परिवारों पर कर का बोझ कम होगा।
महिलाओं की कार्यबल भागीदारी और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए महिला- केंद्रित योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
एक कुशल कार्यबल तैयार करने के लिए शिक्षा, रोजगार और कौशल प्रशिक्षण के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए।
किसानों का समर्थन करने, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए कृषि के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए।
गांवों में बुनियादी ढांचा, आजीविका और जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए ग्रामीण विकास के लिए 2.66 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए।
एमएसएमई को 100 करोड़ रुपये की क्रेडिट गारंटी योजना और मुद्रा ऋण सीमाओं में वृद्धि के साथ मजबूत किया गया ताकि उनके विकास का समर्थन किया जा सके।
छोटे व्यवसार्यों के लिए ऋण पहुंच में सुधार करने के लिए मुद्रा ऋण सीमा में वृद्धि और एक नई क्रेडिट गारंटी योजना लागू की गई है। साथ ही पूंजी परियोजनाओं के लिए 11.11 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए, जो जीडीपी का 3.4% है, जो बुनियादी ढांचा विकास के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
श्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि , आदिवासी समुदायों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान शुरू किया जाएगा। यह योजना आदिवासी-बहुल गांवों और आकांक्षी जिलों में आदिवासी परिवारों के लिए संतृप्ति कवरेज को अपनाएगी। इससे 63,000 गांवों को कवर किया जाएगा जिससे 5 करोड़ आदिवासी लोगों को लाभ होगा। जिससे छत्तीसगढ़ के आदिवासी भाइयों का बड़ा लाभ होगा।
कार्यक्रम में राजनांदगांव सांसद श्री संतोष पाण्डेय, नीलू शर्मा, भरत वर्मा, रमेश पटेल, सचिन बघेल, दामोदर दास मुंदड़ा, खूब चंद पारख, राजेंद्र गोलछा समेत प्रबुद्धजन, व्यवसायी, पत्रकार साथी और जनता जनार्दन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्री बृजमोहन अग्रवाल ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधा रोपण भी किया।