चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने लोकतंत्र के महापर्व पर

 

”पहले मतदान-फिर दुकान” के तहत 7 मई 2024 को प्रदेश के 7 लोकसभा सीटों में होने जा रहे चुनाव पर व्यापारिक प्रतिष्ठानों को दोपहर 1 बजे के बाद खोलने का आग्रह किया

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष- राजेन्द्र जग्गी ,विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि लोकतंत्र के महापर्व में जागरूकता अभियान के अंतर्गत मंगलवार, दिनांक 7 मई 2024 को होने जा रहे लोकसभा चुनाव में ”पहले मतदान-फिर दुकान” के तहत शत् प्रतिशत मतदान हेतु चेम्बर द्वारा सभी व्यापारिक संगठनों, इकाइयों के पदाधिकारियों एवं समस्त व्यापारी बंधुओं से अपील की गई कि वे अपना, अपने परिवार का, कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य एवे आसपास के लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु अवश्य ही प्रेरित करें।

चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री पारवानी ने बताया कि मंगलवार, 7 मई 2024 को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में रायपुर, सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर एवं दुर्ग लोकसभा हेतु प्रदेश के 7 लोकसभा सीटों के लिये मतदान किया जाना है।

श्री पारवानी ने प्रदेश के समस्त मतदाताओं से निवेदन किया कि मताधिकार का उपयोग प्रजातंत्र के लिये अनिवार्य है, अतः लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने के लिये अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें । उन्होंने प्रदेश के समस्त व्यापारी बंधुओं से भी अपील की कि मंगलवार, 7 मई 2024 को मतदान दिवस के दिन सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान दोपहर 1 बजे के बाद ही खोले जावें ताकि उक्त लोकसभा सीटों पर शत्-प्रतिशत मतदान हो सके।

 

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *