रायपुर 29 अप्रैल 2024 रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने उत्तर विधानसभा के वीरांगना अवंती बाई,पंडित जवाहरलाल नेहरू ब्लॉक में किया जनसंपर्क ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले रमन मंदिर वार्ड राजीव गांधी वार्ड वीरांगना अवंती बाई वार्ड शहीद हेमू कल्याणी वार्ड महात्मा गांधी वार्ड इंदिरा गांधी वार्ड हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड तत्यापारा वार्ड मदर टेरेसा वार्ड में किया जनसंपर्क।
जनसंपर्क के दौरान उन्होंने जगह-जगह छोटी-छोटी सभाएं ली गली गली घूम कर डोर टू डोर कांग्रेस का पाम्प्लेट वितरित किया,हर वार्ड में कार्यकर्ताओं की भी बैठक ली,महिला समूह सामाजिक संगठनों से मिलकर उनका समर्थन मांगा साथ ही कांग्रेस की न्याय गारंटी के बारे में भी उनको जानकारी दी।
कांग्रेस भवन गांधी मैदान में एनएसयूआई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए जगह-जगह बैठकों में भारी संख्या में युवा साथी भी पहुंचे थे युवाओं से चर्चा करते हुए विकास उपाध्याय ने कहा कि केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 30 लाख नौकरियां रिक्त है जिसको कांग्रेस ने अधिसूचना से लेकर नियुक्ति पत्र जारी होने तक का डेट वॉइस कैलेंडर के माध्यम से जारी किया है, केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही पहले कैबिनेट में इस शेड्यूल को मंजूरी दी जाएगी साथ ही यह भी बताया कि इन नौकरियों के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लगेगा।
इस दौरान उनके साथ शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ब्लॉक अध्यक्ष अरुण जंघेल संजय सोनी राधेश्याम विभार सुरेश चन्नावर बँटी होरा रितेश त्रिपाठी इंद्रजीत राजपूत सुनील भुवाल जसबीर ढिल्लन पप्पू बंजारे कमल धृतलहरे चितरंगा साहू राधे नायक मुकेश शर्मा जय बघेल मकरंद तांडी उपस्थित थे