प्रेस क्लब रायपुर में सर्वसम्मति और आपसी सहयोग से मनाई गई हनुमान जयंती

प्रेस क्लब रायपुर में करीब 6 साल बाद एक बार फिर धार्मिक आयोजनों की परंपरा प्रारंभ की गई है। लंबे अंतराल के बाद पत्रकार सदस्यों और रायपुर प्रेस क्लब के निर्वाचित पदाधिकारी तथा कार्यकारिणी ने चंद रोज पहले ईद मिलन का प्रोग्राम आयोजित किया था। इसके बाद सर्वसम्मति और आपसी सहयोग से हनुमान जयंती भी मनाई गई।

 

पत्रकारों ने भंडारे के लिए खुद अपने हाथों से पूरियां भी बेलते दिखे तो कइयों ने भंडारे का तैयार भोग-प्रसाद कतारबद्ध भक्तों को हाथों से वितरित भी किया। इससे पहले हनुमान जी के जन्मदिन पर आरती और भोग के बाद पत्रकारों द्वारा आयोजित विशाल भंडारे का सैकड़ों राहगीरों क्लब सदस्यों ने स्वाद चखा।

 

 

तत्कालीन मध्य प्रदेश के दूसरे और छत्तीसगढ़ के सबसे पहले प्रेस क्लब रायपुर प्रेस क्लब में आमतौर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस और बौद्धिक परिचर्चाओं का ही आयोजन होता था। फिर होली मिलन की परंपरा शुरू की गई। गणेश उत्सव और उसके बाद ईद मिलन के पश्चात अब हनुमान जयंती के आयोजनों से रायपुर प्रेस क्लब के पत्रकार सदस्यों ने सर्वधर्म सद्भावना का बेहतरीन उदहारण प्रस्तुत किया है।

 

रायपुर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित हनुमान जयंती के इस भोग-प्रसादी के लिए अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर एवं पदाधिकारियों की नैतिक सहमति के पश्चात् पूर्व कोषाध्यक्ष मोहन तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य सुधीर तंबोली, नदीम मेमन, क्लब सदस्य सत्येंद्र सिंह राजपूत, पवन सिंह ठाकुर, फोटो जर्नलिस्ट संतोष साहू(सीनियर), दीपक पांडेय, विनय घाटगे, दीपेंद्र सोनी, प्रकाश सिंह, प्रदीप नामदेव, क्लब स्टाफ राहुल सुमन समेत क्लब के सभी सक्रिय सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *