भगवान श्री झुलेलाल जी की कृपा और आप सभी के आशीर्वाद व सहयोग से पूज्य सिंधी पंचायत महावीर नगर द्वारा आयोजित 14 दिवसीय चेट्रीचंड्र महोत्सव “चंड्र जो मेलो 2024” सम्पन्न हुवा और ऐतिहासिक सफल रहा।
इन 14 दिनों के अंतर्गत
1. लगातार *9 दिन प्रभात फेरी*
2. अम्बुजा मॉल कार्यक्रम
(सेलेब्रेटी सिंगर रोमी रावलानी)
3. लगातार *8 दिन स्थल कार्यक्रम*
4. परमपूज्य संतो के सानिध्य में *संत समागम एवं महाभंडारा*
5. *ठंडे पानी की मशीन* का उद्घाटन
6. *निःशुल्क सिंधी टिप्पणे* का विमोचन एवं वितरण
7. *भगवान श्री झुलेलाल जी की मूर्ति स्थापना*
8. रोज अनेकों गेम्स
9. *रोज सुबह शाम आरती एवं प्रसाद वितरण*
10. शानदार 56 भोग
11. शानदार 108 महा आरती
12. *निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर*
13. *निःशुल्क दवा वितरण*
14. विशाल रक्तदान शिविर जिसमे *113 यूनिट रक्तदान* एकत्रित किया गया एवं प्रत्येक रक्तदाता को *सड़क दुर्घटना से बचने हेतु हेलमेट* प्रदान किये गए
15. केक सेरेमनी एवं भव्य आतिशबाजी
16. सेसा शर्बत एवं भंडारा वितरण
17. बहराणा साहिब की पूजा एवं भव्य शोभायात्रा
18. *आम सभा* जंहा पर पंचायत के सभी सदस्यों को पिछले वर्ष के आय व्यय की *ऑडिट रिपोर्ट* की जानकारी दी गयी
19. पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह
20. होनहार छात्रों का सम्मान
21. *माता की चौकी*
22. *गरबा*
23. *व्यापार वृद्धि मेला*
21. बच्चों की दुनिया
22. *भगवान श्री राम एवं भगवान श्री झुलेलाल जी की भव्य झांकी*
22. भव्य समापन समारोह जिसमे *मास्टर सक्षम एवं कटारिया ब्रदर्स* द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गयी
23. *भव्य समापन समारोह* में रात जो शानदार वेलो (महाभण्डारा) जिसमे 5 हज़ार से अधिक लोग उपस्थित हुवे
*पूज्य सिंधी पंचायत महावीर नगर* के अध्यक्ष श्री अजय जयसिंघानी, महासचिव श्री सतीश पमनानी, कोषाध्यक्ष श्री तरुण लखवानी, प्रवक्ता श्री निर्मल मोटवानी ने संयुक्त रूप से बताया कि कार्यक्रम में *पूज्य दरबारें* दुर्गा मंदिर से महंत सतगुरु अनंतपुरी गोस्वामी जी, पूज्य सिंधु अमरधाम चकरभाठा से साईं लाल दास साहिब जी, पूज्य शदाणी दरबार से साईं उदय लाल शदाणी जी, पूज्य शिवशान्ति आश्रम लखनऊ से साईं मोहन लाल जी, पूज्य एसएसडी धाम से साईं रोचक लाल जी, पूज्य टेऊँराम दरबार से साईं हरीश लाल जी, पूज्य मसंद सेवाश्रम से साईँ जल कुमार मसंद जी, साईं मनोहर लाल उदासी जी, साईँ मुरलीधर उदासी जी, भाई साहब अमर लाल जी, भाई साहब तुलसी दास जी, भाई साहब हरीश जग्यसी जी, पूज्य देवपुरी दरबार के प्रतिनिधि श्री अमर गिदवानी जी, पूज्य हरे माधव दरबार के प्रतिनिधि श्री तेज कुमार बजाज जी, संत बाबा आसूदाराम सेवा समिति के प्रमुख श्री राजेश अठवानी एवं पूज्य महाराज मण्डल *वरिष्ठ समाजसेवी व संस्थाएं* पूर्व विधायक श्री श्रीचंद सुंदरानी जी, छ. ग. चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी, पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेश दरयानी जी, बढ़ते कदम के संयोजक श्री इंद्रकुमार डोडवानी व अध्यक्ष श्री सुनील छतवानी जी, भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष CA श्री चेतन तारवानी जी, वरिष्ठ समाजसेवी श्री माधव दास भोजवानी जी, श्री आनंद कुकरेजा जी, श्री रमेश मिर्घानी जी, श्री राजू भाई तारवानी जी, श्री झामन दास बजाज जी, सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष श्री ललित जैसिंघ जी, भाजपा प्रदेश महासचिव श्री रामू रोहरा जी, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी CA श्री अमित चिमनानी जी, विश्व हिंदू परिषद के प्रमुख श्री घनश्याम चौधरी, श्री ऋषि मिश्रा, श्री रवि वाधवानी, सिंधु शक्ति के श्री किशोर आहूजा एवं मनोज डेंगवानी जी, सिंधु डॉक्टर फोरम के अध्यक्ष डॉ किरण मखीजा जी, एम्स के सर्जन एवं प्राध्यापक डॉ राधाकृष्ण रामचंदानी, छाया विधायक श्री पंकज शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि श्री नानू ठाकुर *सामाजिक संस्थाएं* बढ़ते कदम, पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, छ. ग. चेम्बर ऑफ कॉमर्स, सिंधु शक्ति, चेट्रीचंड्र महोत्सव समिति, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, सुहिणी सोच, CGSP महिला एवं युवा विंग, सिंधु यूथ चेनल, सिंधु डॉक्टर फोरम एवं औषधि वाटिका (मेडिकल काम्प्लेक्स) के टीम मेंबर्स एवं *पूज्य पंचायतें व मुखी साहब* लाखेनगर, शंकर नगर, संत कंवरराम नगर, तेलीबांधा, सत्ती बाजार, पन्नो अकील, देवपुरी, सड्डू, देवेंद्र नगर, मोवा, पुराना राजेन्द्र नगर, टिकरापारा, कंधकोट, टैगोर नगर एवं सदस्य गण शामिल हुवे
व श्री विकास रूपरेला, श्री राजेश गुरनानी, श्री रमेश मंधान, श्री दौलत परयानी, श्री प्रकाश बजाज, श्री सागर दुल्हानी, श्री सुनील रामवानी, श्री सुनील बजाज सहित रायपुर शहर के कई प्रतिष्ठित परिवार व गणमान्य नागरिक शामिल भी हुवे।
कार्यक्रम में पूज्य सिंधी पंचायत महावीर नगर के कार्यकारिणी, महिला विंग व युवा विंग के 150 से अधिक कर्मठ सेवादारियो लगातार 3 महीने दिन रात एक करके मेहनत की और 14 दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाया
*कार्यक्रम के प्रमुख सहयोगी*
लक्ष्मी फाइनेन्स, गेलेक्सी प्लस, आशीर्वाद ब्लड बैंक, मारुति डेयरी, P1 फिटनेस, विमल परिवार, चिजवानी परिवार, जुमनानी परिवार, अठवानी परिवार, राजानी परिवार, जाविया परिवार, वाधवानी परिवार, मलंग परिवार, जादवानी परिवार, पृथ्वानी परिवार थे।