रायपुर पुलिस द्वारा साईबर जन जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत साईबर जागरूकता अभियान का किया गया शुभारम्भ
साईबर स्पेस के संबंध में राज्य व्यापी साईबर अपराध जन जागरूकता अभियान दिनांक 05.10.2024 से 19.10.2024 तक चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस के द्वारा दिनांक 05.10.2024 को जिले के नागरिकों को साइबर स्मार्ट बनाने ‘‘साईबर जन जागरूकता पखवाड़ा’’ कार्यक्रम के तहत व्यापक साईबर जन जागरूकता अभियान का जोर-शोर से शुभारम्भ किया गया है।
इसी क्रम में आज दिनांक 05.10.2024 को समता कॉलोनी स्थित गोदावरी सेवा सदन गर्ल्स हॉस्टल में साईबर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एन.जी.ओ. हैल्पिंग हैण्ड केयर फाउण्डेशन के साथ समन्वय स्थापित कर आयोजित किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, साईबर थाना प्रभारी मनोज नायक, उपनिरीक्षक सतीश पुरिया एवं साईबर एक्सपर्ट की टीम द्वारा साईबर अपराध, साईबर फॉड एवं साईबर जागरूकता के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस दौरान कार्यक्रम में गर्ल्स हॉस्टल से श्रीमती प्रियंका अग्रवाल, हैल्पिंग हैण्ड केयर फाउण्डेशन से श्रीमती सुनीता पाण्डेय एवं 150-200 गर्ल्स हॉस्टलरों को जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया।
इसके साथ ही रायपुर पुलिस एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की साइबर विशेषज्ञ टीम सहित थानों की टीमों द्वारा अलग-अलग स्कूल, कालेज, कार्यालयों सहित अन्य मुख्य चौक चौराहों पाम्पलेट चिपकाकर र्होडिंग लगाकर साईबर जागरूकता अभियान का व्यापक विस्तार किया जा रहा है।
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवं अलग-अलग थाना के द्वारा विभिन्न चौक चौराहो देवेन्द्र नगर चौक, आमानाका चौक, गौरव पथ सिविल लाईन्स में डिजिटल होर्डिंग्स लगाकर उसमें साईबर अपराध एवं फ्रॉड तथा उससे बचने के उपाय के संबध में विडियों प्रसारित कर राहगिरों को जागरूक किया जा रहा है।
जिसमें थाना खम्हारडीह क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल खम्हारडीह बस्ती एवं कचना में 250, थाना कबीर नगर क्षेत्र के वामनराव लाखें स्कूल में 250, थाना विधानसभा क्षेत्र के मांढ़र शासकीय हाई स्कूल में 350, थाना गोबरा नयापारा क्षेत्र में बस स्टैण्ड के सामने 40, थाना अभनपुर क्षेत्र के ग्रेसियस कॉलेज में 200, थाना आरंग क्षेत्र के स्वामी आत्मानंद स्कूल में 300 एवं सृजन सोनकर स्कूल में 500, थाना मंदिर हसौद क्षेत्र के मातृसदन शासकीय विद्यालय में 150, थाना माना क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल डूमरतराई में 350, थाना राखी क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल गनौद में 200, थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र के पुरैना हाई स्कूल में 90, थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्र के संत गोविंद राम कन्या सद्दानी कॉलेन में 100, थाना गोलबाजार क्षेत्र के सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 80, थाना टिकरापारा क्षेत्र के शहीद संजय यादव स्कूल में 150 छात्र-छात्राओं, अध्यापकों एवं आम जन के बीच साइबर संबंधी अपराधों से बचने हेतु बनाये गये साइबर जागरूकता उल्लेखित पाम्पलेट बांटे गये।
टीम के सदस्यों द्वारा इस संबंध में लोगों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई तथा उनके द्वारा पूछे जाने वाले सवालों के जवाब देकर उनके शंकाओं को दूर किया गया। इस तरह लगभग 2000 से अधिक आम-जनों, छात्र-छात्राओं को साईबर अपराध के संबंध में व्यापक अभियान चलाकर जागरूक किया गया है।
रायपुर पुलिस द्वारा रात्रि में भी विभिन्न संस्थानों, मॉल एवं रास गरबा आयोजन स्थलों में साईबर अपराध के संबंध में आमजनों को जागरूक किया जावेगा।
रायपुर पुलिस का यह अभियान दिनांक 19.10.2024 तक जारी रहेगा।