रायपुर 21 अप्रैल 2024। छत्तीसगढ़ में पड़ रही भीषण गरमी की वजह से स्कूलों में गरमी छुट्टी का आदेश जारी हो गया है। 22 अप्रैल से 15 जून तक स्कूलों में गरमी की छुट्टी होगी। हालांकि ये छुट्टी सिर्फ छात्रों के लिए होगी शिक्षकों को छुट्टी नहीं मिलेगी। हालांकि शिक्षा विभाग की तरफ से जारी इस आदेश के बाद शिक्षकों में निराशा है।
शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी अवकाश की मांग की है। वीरेंद्र दुबे ने कहा है कि….
छत्तीसगढ़ में भीषण गरमी देखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश पहले जारी किया गया है। ये आदेश स्वागत योग्य है, हालांकि छुट्टी का आदेश शिक्षकों पर लागू नहीं करने का निर्णय काफी दुभाग्यपूर्ण है। शालेय शिक्षक संघ गरमी की छुट्टी शिक्षकों के लिए भी लागू करने की मांग करता है। चुनाव कार्य में शिक्षकों की उपलब्धता रहेगी सुनिश्चित रहेगी, लेकिन बिना छात्र के स्कूल में शिक्षकों को बुलाया जाने का फैसला उचित नहीं है