भारत के इतिहास में पहली बार चेट्री चंड्र के पावन उपलक्ष्य में व सिंधियत बढ़ाने के उद्देश्य से सिंधी इन्फलुएनसर सिंधी व्लॉगर द्वारा खिलाया जा रहा है ऑनलाइन सिंधी क्विज़ कॉम्पटीशन सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जिसको आयोजित किया है इन्फेलुएनसर प्रशांत राज गावरी ने। यह आयोजन 27 मार्च से लेकर 10 अप्रैल तक चलेगा
जिसमे पांच लकी विजेताओं की दि जाएगी भगवान झूलेलाल की चांदी से निर्मित प्रतिमा उपहार स्वरुप ।
आपको बता दें की प्रशांत गावरी इन दिनों सिंधी समाज के रीति रिवाजों को डिजिटल मिडिया व सोशल मिडिया के माध्यम से देश विदेश तक पहुंचाने का प्रयास कर रहें । उनका कहना है की आज आधुनिक युग सुचना एवं संचार क्रांति का युग है ऐसे में युवा पीढ़ी व बच्चों को इसके माध्यम एक नई दिशा मिल सकती है ।
इस आयोजन मुख्य सहयोगी हैं आई.एस कंस्ट्रक्शन, रमेश गोल्डन शॉप, विजय रथ मिडिया, श्री वरुण देव ट्रेडर्स ।