मज़हब से ऊपर इंसानियत के रिश्ते को दर्शाता है माहेनूर एजुकेशनल एंड वेलफेयर एकेडमी छत्तीसगढ़।

माहेनूर एजुकेशनल एंड वेलफेयर अकैडमी छत्तीसगढ़ के द्वारा 1 दिसंबर 2019 को सामुदायिक भवन बैरन बाजार में इस्लाम और इंसानियत सीरते मुस्तफा पर विशेष सर्व धर्म सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया था । इस कैंप में तकरीबन 300 लोगों से भी ज्यादा लोगों ने कैंप का लाभ उठाकर इलाज करवाया और विभिन्न जांच भी कराई गई ।


दोपहर 2:00 बजे से शहर की विभिन्न स्कूलों और मदरसों से आए हुए स्टूडेंट्स ने नातो मनकबत की महफिल सजा कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। दोपहर 3:00 बजे से सर्व धर्म सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख वक्ताओं में स्वामी विवेकानंद आश्रम के बड़े स्वामी सत्य रूपानंद स्टेशन रोड गुरुद्वारा के ज्ञानी अमरीक सिंह क्रिश्चन समाज के अखिलेश एडगर, शहर सीरत उन नबी कमेटी के फाउंडर शेख नाजिम उद्दीन ।

आकाशवाणी के पूर्व डायरेक्टर हसन खान तथा इकरा स्कूल के एसएम हाशिम, डॉक्टर बी चौधरी, कांग्रेस प्रवक्ता एम ए इकबाल, के डी एल चौरे, के अलावा संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट शाहिद इकबाल खान, ने इस्लाम और इंसानियत तथा सीरते मुस्तफा पर अपने अपने विचार रखते हुए बतलाया की पैगंबर मोहम्मद साहब ने इंसानियत के बारे में जो अच्छी बातें कहीं हैं उसे सभी को जानना चाहिए पैगंबर साहब ने वालदैन के हुकूक शोहर बीवी के हुकूक बच्चों के हुकूक पड़ोसी के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए एक दूसरे के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए इत्यादि बातों को बतलाया । कुरान शरीफ की विभिन्न आयतों का ज़िक्र करते हुए बतलाया गया कि इसमें इंसानियत और मानवता की बात की गई है ।स्वामी ने कहा कि सभी धर्म एक ही ईश्वर की तरफ लेकर जाते हैं । तकरीबन 90 वर्ष के होने के बावजूद जब उन्होंने यह टॉपिक सुना तो वे बेहद खुश हुए और उन्होंने आकर अपने विचार रखे जिसे सुनकर श्रोता गण तालियां बजाते रहे। कार्यक्रम में बड़ी तादाद में लोग उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से बाबर खान सूर्या इंडियन मोहम्मद यूनुस मोहम्मद यूसुफ सय्यद आबिद हाशमी फजल महमूद रिजवी रियाजुद्दीन इत्यादि एम ए खालिद हज्जन ताज उन्नीसा इत्यादि के नाम प्रमुख है । कार्यक्रम का सफल संचालन जनाब आरिफ दगिया ने किया।


संस्था की तरफ से इस मौके पर गरीब नवाज स्कूल बैजनाथ पारा ताज एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी भिलाई तेगिया मदरसा संतोषी नगर मौलाना रूप मेमोरियल मदरसा मौदहापारा इत्यादि दीनी और दुनियावी तालीम देने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया गया ।
सभी लोगों ने इस प्रोग्राम का दिल खोल कर स्वागत किया उपस्थित सभी वक्ताओं ने आपसी भाईचारे की बातें बतलाई और बताया कि आज के दौर में इस तरह के आयोजन होना बेहद जरूरी है इस खूबसूरत प्रोग्राम को कराने वाली संस्था माहेनूर एजुकेशनल एकेडमी की सभी लोगों ने दिल खोलकर तारीफ की और आगे भी इसी तरह के प्रोग्राम कराए जाने की बात की गई।

श्रीमती यशा ¥ की रिपोर्ट 🖋️

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *