मोदी सरकार का अंतरिम बजट निराशाजनक

 

रायपुर/01 फरवरी 2024। केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत अंतरिम बजट से वैसे तो खास उम्मीद नहीं थी किंतु प्रस्तुत होने के बाद और निराशा जनक प्रतीत हो रहा है
एक विज्ञप्ति में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा ने कहा की प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी लगातार चार वर्ण की बात कर रहे है जिसमे किसान ,महिला,गरीब और युवा को उन्होंने वर्गीकृत किया है ।इससे लगता था इस बजट में किसानों को कोई न कोई तोहफा मिलेगा जैसे लागत पर आधारित न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा होगी पर सिर्फ निराशा हाथ लगी।
सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि युवाओं के लिए भी कोई विशेष प्रावधान नहीं किया गया नया स्टार्टअप भारी तादाद में असफल रहे हैं बेरोजगारी दर आज सबसे ज्यादा है ,शिक्षित बेरोजगार के सामने रोजगार का संकट है पर ये बजट उन्हें भी सिर्फ निराश ही करेगा
महिलाओं के संबंध में बोलते हुए सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को उज्जवला गैस सिलेंडर दिया गया है पर गरीबी की शिकार ये बहने बारह सौ का सिलेंडर कैसे भरवा पाएंगी जबकि अधिकांश भाजपा शासित राज्यों ने पांच सौ में सिलेंडर देने का वादा किया है फिर भी सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया उन्हें भी निराशा हाथ लगी है
सुरेंद्र शर्मा ने आगे कहा कि गरीबों की हालत यह है कि अस्सी करोड़ लोगों को राशन मुफ्त देना पड़ रहा है इसका मतलब है कि उनके पास खाने की व्यवस्था भी नहीं है देश हंगर इंडेक्स में बहुत नीचे पादान पर है गरीबों को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में यह बजट कुछ नहीं कहता इससे गरीब अपनी गरीबी का मातम मनाने के सिवा और कर भी क्या सकते हैं
पेट्रोल डीजल के दाम पर कोई चर्चा नहीं ,गरीबी दूर करने का कोई इंतजाम नहीं, मंहगाई पर रोक लगाने की कोशिश नहीं ,धनी और निर्धन के बीच बढ़ती खाई को पाटने की सोच नहीं,बुजुर्गो की यात्रा पर कोई छूट नहीं मध्यम आय वर्ग को इनकम टैक्स में कोई सुविधा नहीं ,देश की अस्सी प्रतिशत पूंजी बीस परसेंट लोगो के पास है और ये सरकार उन्हीं की तरफदार है। शेष लोगों के जीवन में अंधकार ही अंधकार है.

 

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *