महात्मागाँधी का जीवनकाल आज भी देश के लिए प्रासंगिक – विकास उपाध्याय

 

रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी जी के 76वीं पुण्यतिथि में श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया एवं कहा कि महात्मागाँधी का जीवनकाल आज भी देश के लिए प्रासंगिक है। महात्मा गाँधी जी की जिन्दगी एक खुली किताब की तरह थी, बहुत सारी चीजें उसमें होती रहती थीं और बहुत सारी चीजें लोगों की नजर में रहती थीं। इसलिए उनसे कोई काम छिपाकर करना या खुद गाँधी जी का कोई काम छिपकर करना बिना किसी को इत्तीला किए करना ये मुमकिन ही नहीं था। गाँधीजी की जो नीति थी उसके हिसाब से यह बिल्कुल ठीक था। उनके ऊपर छः बार जानलेवा हमला हुआ और अंततः 30 जनवरी को राष्ट्र विरोधी एक विचारधार ने उनकी हत्या कर दी। आज श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के साथ रायपुर पश्चिम कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अशोक सिंह ठाकुर, पार्षद मनीराम साहू, प्रकाश दास मानिकपुरी, नवीन देवांगन, गोल्डी यादव, आशीष वर्मा, अमित शर्मा, श्रीनाथ भोगल, वेद प्रकाश सिंह कुशवाहा, किशन पुरी गोस्वामी, मोनू अशफाक, कांग्रेस नेता संदीप तिवारी उपस्थित थे।

 

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *