नक्सल हमले में घायल जवान को अधिकारी ने किया रक्तदान

 

जिला बीजापुर में दिनांक 29.12.2023 को गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत न्यू कैम्प स्थापित करने ग्राम कावड़गांव की ओर पुलिस पार्टी रवाना हुये थे पहले से घात लगाये माओवादियों द्वारा अपने स्वचलित अवैध हथियारों से पुलिस पार्टी को जान से मारने व हथियार लूटने के नियत से अंधाधुंध फायर करने लगे व माओवादी द्वारा प्रेशर बम भी लगाया गया था जिसके विस्फोट के सम्पर्क में आने से प्रधान आरक्षक 705 अरविन्द एक्का के शरीर व दाहिने पैर के निचले हिस्से में गंभीर चोटें आई है।

जिसका उपचार देवेन्द्र नगर स्थित नारायणा हास्पिटल मे जारी है उनके उपचार के लिये आज तत्काल 6 यूनिट ब्लड की मांग आने पर रायपुर रक्षित केन्द्र प्रभारी रक्षित निरीक्षक वैभव मिश्रा ने स्वयं जाकर अपना रक्त दान किया। ज्ञात हो कि रक्षित निरीक्षक वैभव मिश्रा 2018 से 2020 तक दंतेवाड़ा नक्सल अभियान में मोर्चा सम्भाले हुये थे। 15 अप्रैल 2020 को नक्सलियों से मुठभेड़ में अदम्य साहस और वीरता का परिचय देने के लिये उन्हे 26 जनवरी 2023 को राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित किया गया था। पुलिस लाईन रायपुर में जरूरतमंद लोग ब्लड के लिये संपर्क करते हैं। अधिकांशतः बस्तर में नक्सल हमले में घायलों को जब उपचार के लिये रायपुर रिफर किया जाता है तो उपचार के दौरान ब्लड की जरूरत पड़ने पर पुलिस के जवान रक्तदान करते हैं। रक्षित निरीक्षक वैभव मिश्रा ने बताया कि जवानों को रक्तदान के लिये प्रेरित और नक्सल हमले में घायल प्रधान आरक्षक अरविंद एक्का के उपचार के लिये आज वे रक्तदान किये हैं।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *