छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल, कैट सी.जी.चेप्टर के प्रदेश अध्यक्ष जीतेन्द्र दोशी, महामंत्री सुरिन्दर सिंह, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि चेंबर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन भी प्रतिभागी टीमों ने अपना दमखम दिखाया । मैच के दौरान खिलाडियों के चेहरे पर कहीं चमक तो कहीं मायूसी दिखी। जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रही है नए नए रिकार्ड्स बन रहे हैं । छत्तीसगढ़ मार्बल एवं टाईल्स व्यावसायिक संघ ने लगातार दो मैच जीतकर क्वार्टर फ़ाइनल में अपनी जगह बनाई।
नॉकआउट राउंड के तीसरे दिन के पहले मैच में श्री राम थोक सब्जी विक्रेता संघ ने रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन को 29 रनों से हराया। श्री राम थोक सब्जी विक्रेता समिति के टूकेश महेश्वरी ने अर्द्धशतक जड़ते हुए 71 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच एवं बेस्ट बेटर रहे, वहीं बलदेव 2 ओवर में 3 विकेट लेकर बेस्ट बॉलर।
नॉकआउट राउंड के दूसरे मैच में छत्तीसगढ़ मार्बल एवं टाईल्स व्यावसायिक संघ ने रायपुर प्लाईवूड ट्रेडर्स एसोसिएशन को 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 135 रनों का लक्ष्य दिया बदले में रायपुर प्लाईवूड ट्रेडर्स एसोसिएशन 10 ओवर में 110 बनाकर आल आउट हो गई। छत्तीसगढ़ मार्बल एवं टाईल्स व्यावसायिक संघ के
पंकज बजाज अर्द्धशतक जड़ते हुए 56 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच एवं बेस्ट बेटर रहे, अनमोल गोलछा 2 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट झटके और बेस्ट बॉलर का ख़िताब अपने नाम किया।
नॉकआउट राउंड के तीसरे चरण ‘‘प्री क्वार्टर फाइनल‘‘ विजेता टीमों के बीच मैच खेला गया जिसमें छत्तीसगढ़ मार्बल एवं टाईल्स व्यावसायिक संघ ने 184 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया जिसे श्री राम थोक सब्जी विक्रेता समिति चेज़ नहीं कर पाई और 10 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 146 रन ही बना पाई।
जिसके बाद छत्तीसगढ़ मार्बल एवं टाईल्स व्यावसायिक संघ क्वार्टर फ़ाइनल पहुँचने वाली तीसरी टीम बन गई।
इस मैच में छत्तीसगढ़ मार्बल एवं टाईल्स व्यावसायिक संघ के पंकज बजाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 32 रनों की पारी खेली और 2 ओवर में 2 विकेट लेते हुए प्लेयर ऑफ द मैच एवं बेस्ट बॉलर रहे तथा तन्मय जैन ने 60 बनाकर बेस्ट बेटर बने ।
इस सुअवसर पर क्रेडाई के अध्यक्ष श्री संजय रहेजा एवं सचिव पंकज लोहाटी गेस्ट ऑफ़ ऑनर रहे ।
क्रिकेट मैच की अध्यक्षता रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन अध्यक्ष श्री राजेंद्र जग्गी एवं श्री राम थोक सब्जी विक्रेता संघ अध्यक्ष श्री टी.श्रीनिवास रेड्डी ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में रायपुर होलसेल फुटवियर एसोसिएशन अध्यक्ष श्री तनेश आहूजा, छत्तीसगढ़ मार्बल एंड टाइल्स व्यावसायिक संघ अध्यक्ष श्री राजेश मुंदड़ा, छत्तीसगढ़ पान व्यापारी संघ अध्यक्ष श्री दिलीप पंसारी, रायपुर टिंबर मर्चेंट एसोसिएशन अध्यक्ष श्री चंदूलाल पटेल, सायकल मर्चेंट एसो. अध्यक्ष श्री अशोक छाबड़ा उपस्थित रहे जहाँ उन्हें शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया ।
चैंबर क्रिकेट लीग के टाइटल स्पॉन्सर एवं अष्टविनायक रियलिटीज के फाउंडर श्री विक्की लिहाना जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
चतुर्थ दिवस दिनांक 11 जनवरी 2024 –
मैच नंबर -(10) शाम 5.00 बजे
(ए) छत्तीसगढ़ रेस्टोरेंट एंड कैफे वेलफेयर एसो. बनाम डूमरतराई व्यापारी कल्याण महासंघ-2
मैच नंबर-(11) शाम 6.40 बजे
(बी)रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर एसो. बनाम कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ फार्मा डीलर्स एसो.
मैच नंबर- (12) रात 8.20 बजे -ए- बनाम बी के बीच क्रिकेट मैच खेला जायेगा।