0विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर जोन 6 के वार्ड 65 में पहुँचे स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संस्कृति मन्त्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने महाराजबंध तालाब परिक्रमा पथ विकसित करने शीघ्र सर्वे करवाने के दिये निर्देश,25 जनवरी से 25 मार्च के बीच अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के दर्शन करवाने की घोषणा की,रायपुर शहर में सभी आवासहीन गरीबों को पक्का मकान देने किया आश्वास्त, नागरिकों को दिलवाया 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प, हर शिविर में मोदी सरकार की गारंटी से सैकड़ों पात्र नागरिक हो रहे प्रत्यक्ष लाभान्वित0
रायपुर -आज केन्द्र सरकार के लोकहितैषी विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 6 के तहत दिन की दूसरी पाली में महामाया मन्दिर वार्ड क्रमांक 65 के धीमर समाज भवन महाराजबंध तालाब के समीप में आमजनों की सुविधा हेतु केन्द्र सरकार की पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, आयुष्मान कार्ड, पीएम उज्जवला, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं कीसहज एवं सरल जानकारी देकर पात्रों को प्रत्यक्ष लाभान्वित करने के उद्देश्य से लगाया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के अन्तर्गत आज दिन की दूसरी पाली में लगाये गये नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 6 के तहत महामाया मन्दिर वार्ड नम्बर 65 के विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में प्रदेश के स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धर्मस्व एवं धार्मिक न्यास, संस्कृति, पर्यटन मन्त्री श्री बृजमोहन अग्रवाल , नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, रायपुर दक्षिण विधायक प्रतिनिधि श्री विजय अग्रवाल, निगम उप नेता प्रतिपक्ष श्री मनोज वर्मा, महामाया मन्दिर वार्ड क्रमांक 65 की पार्षद श्रीमती सरिता वर्मा, पूर्व पार्षद श्री नरेन्द्र फूल सिंह यादव, श्री सालिक सिंग ठाकुर, नगर पालिक निगम के अपर आयुक्त श्री अभिषेक अग्रवाल,स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी श्री के. एस. पटले, जोन 6 जोन कमिश्नर श्री रमेश जायसवाल, कार्यपालन अभियंता श्री अतुल चोपड़ा सहित नगर पालिक निगम, रायपुर, जिला प्रशासन रायपुर सहित विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारियों, गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
महामाया मन्दिर वार्ड क्रमांक 65 के विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का शुभारम्भ प्रदेश के स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संस्कृति, पर्यटन मन्त्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने दीप प्रज्ववलन कर किया. उनका जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, आमजनों ने आत्मीय स्वागत किया. मन्त्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने मंच से राजस्व विभाग के अधिकारियों को महाराजबंध तालाब परिक्रमा पथ को विकसित करने शीघ्र सर्वे करवाने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि अगले 10 दिनों में स्वामी विवेकानंद सरोवर बूढ़ातालाब परिक्रमा पथ आमजनों के लिये प्रारम्भ करवा दिया जायेगा. मन्त्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने मंच से पीएम विश्वकर्मा, पीएम उज्जवला, पीएम स्वनिधि, आयुष्मान कार्ड के लाभोँ की जानकारी आमजनों को दी. उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना से अब बीपीएल वर्ग के लोगों को 10 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य पूरी तरह निःशुल्क प्राप्त होगा. उज्जवला योजना में पात्र सभी हितग्राहियों को गैस सिलेंडर अब 500 रूपये में मिलेगा. मोदी सरकार की गारंटी वाली सभी लोककल्याणकारी योजनाओं से हर गांव, शहर, गली, मोहल्ला के रहवासी पात्रता अनुरूप शत – प्रतिशत संख्या में प्रत्यक्ष लाभान्वित होंगे. मन्त्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने मंच से 22 जनवरी 2024 को अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला की प्राण – प्रतिष्ठा के बाद 25 जनवरी से 25 मार्च तक छत्तीसगढ़ शासन की ओर से प्रभु श्री रामलला अयोध्या धाम के पुण्यदायक दर्शन श्रद्धालुओं को करवाने की घोषणा की. मन्त्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने घोषणा की कि रायपुर शहर में सभी पात्र आवासहीन गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान दिलवाएंगे. किसी भी गरीब नागरिक को रायपुर शहर में बेघर नहीं किया जायेगा. उन्होंने नागरिकों से आधार कार्ड अनिवार्य रूप से बनवा लेने का अनुरोध किया एवं कहा कि मोदी सरकार की सभी गारंटी वाली केन्द्र सरकार की योजनाओं का पूर्ण वांछित लाभ प्राप्त करने आधार कार्ड अनिवार्य है. मन्त्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के सभी शिविरों में योजनावार प्राप्त आवेदनों को कप्यूटर ऑपरेटर की ड्यूटी लगाकर सूचीबद्ध करके सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को शीघ्र भेजना सुनिश्चित करें, ताकि कोई भी पात्र नागरिक केन्द्र सरकार की लोकहितैषी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने से वंचित ना रहने पाये. मन्त्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टाल में 10 शिशुओं का अन्नप्रासन करवाया. मन्त्री श्री बृजमोहन अग्रवाल सभी विभागों के स्टालों में गये एवं सम्बंधित अधिकारियों को आमजनों को मोदी सरकार की गारंटी वाली सभी लोकहितकारी योजनाओं की सरल जानकारी देने निर्देशित किया, ताकि अधिक से अधिक संख्या में पात्र शहरवासी इन योजनाओं का सहजता से प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त कर सकें. मन्त्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने मंच से प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र नागरिक प्रभा साहू, सादिक अली, राबर्ट अली, विमला यादव, मंजू साहू को अधिकार पत्र ससम्मान सौंपा. पीएम स्वनिधि योजना में पात्र नागरिक ज्योति बानो, रोहित साहू, लव कुमार साहू को प्रकरण स्वीकृति पत्र प्रदत्त किया. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में पात्र गीतांजलि जंघेल, मोनिका नायक को स्वीकृति पत्र दिया. आयुष्मान योजना कार्ड तरुण साहू, नागेश्वर नाथ यादव, सोहन लाल यादव, अभिषेक सिन्हा को प्रदत्त किया. मठपारा शासकीय स्कूल के विद्यार्थीगणों को सुन्दर सांस्कृतिक प्रस्तुति देने पर सम्मानित किया.मन्त्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग के स्टाल में पहुंचकर अपना बीपी चेक करवाया.विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के प्रत्येक शिविर में सैकड़ों की संख्या में पात्र नागरिक सहजता से मोदी सरकार की गारंटी वाली लोकहितैषी योजनाओं से प्रत्यक्ष लाभान्वित हो रहे हैँ. मन्त्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने शिविर में सैकड़ों नागरिकों को 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प दिलवाया. कार्यक्रम के अन्त में आभार प्रदर्शन महामाया मन्दिर वार्ड की पार्षद श्रीमती सरिता वर्मा ने किया.