लाल रंग की गाय के पैरो को बांधकर उसके साथ गलत हरकत (संभोग) कर रहा था। तब यह उसे चिल्लाया तो सूर्या ताण्डी अपने खुले पैंट को पकड़कर दौड़ने लगा, प्रार्थी ने जब उसे दौड़ाया तो आरोपी ने वहां पर रखे ईट के टुकड़े से फेंक कर मारा, जिससे इसके बांये हाथ में चोट लगी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पशु क्रूरता निवारक अधिनियम के तहत धारा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Copyright © 2025 Khabar Chhattisgarh