रायपुर । रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया सुप्रीमो रामदास आठवले केन्द्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री दिनांक 26 अक्टूबर, दिन गुरूवार को अपने एक दिवसीय प्रवास पर रायपुर राजधानी पहुंचे। यहां उन्होंने विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण समर्थन देने एवं अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से सौजन्य भेंट कर चर्चा किये। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में आरपीआई भाजपा का समर्थन करेगी और अपने एक भी प्रत्याशी चुनाव में नहीं उतारेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार के अलावा दूसरों कोई काम नहीं हुआ है, चाहे आदिवासी हित हो या किसान हित, जातिवाद की राजनीति कर कांग्रेस जनता को ठगते रहा है । उन्होंने केंद्र की भाजपा नीत सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि मोदी के शासन काल में अनेक ऐतिहासिक निर्णय हुए है, चाहे वह जम्मू एंड काश्मीर से धारा 370 का हटना हो या जी-ट्वेंटी में भारतवर्ष का दुनिया भर में बढ़ता हुआ सम्मान हो, केन्द्र सरकार के जनहितार्थ निर्णयों के चलते किसानों को समर्थन मूल्य, उज्जवला योजना, मुद्रा योजना, आयुष्मान, आवास योजना का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने विपक्षियों के एकजुट संगठन पर कहा कि यह एक फ्लाप संगठन है, क्योंकि इस दल के प्रत्येक नेता प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहा है। उन्होंने राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि जब तक केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार है उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होने वाला।
————-