बीमार आँखों में दूरबीन भी काम नहीं करता तो भाजपा के नेता पहले अपनी आंखों का इलाज करायें..
रायपुर (छत्तीसगढ़)। भाजपा के दूरबीन मामले में रायपुर पश्चिम विधानसभा के ब्लॉक अध्यक्षों दाऊलाल साहू, अशोक ठाकुर एवं देवकुमार साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राज्य में विकास किया है, विकास करेंगे के नारों के साथ रायपुर पश्चिम में कई आधारभूत विकास कार्य पूरे किए गए हैं। लेकिन यह सारे विकास विपक्षीय नेताओं को नहीं दिखाई देता, क्योंकि वे आंखे होते हुए भी आंखे मूंदे हुए हैं। ऐसे लोगों को विकास दिखाने निकले कांग्रेस के कार्यकर्ता, आँखों वाले मन के अंधों को चश्मा भेंट करते हुए किया अनोखा प्रदर्शन। तीनों ब्लॉक अध्यक्षों ने कहा कि पिछले 15 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने नया राजधानी और पुराने शहर को दो भागों में बांटते हुए नये रायपुर का विकास किया, चौड़ी-चौड़ी सड़कें बनाई, बड़े-बड़े बिजली के खंभे लगाये, क्योंकि उसके आस-पास भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की जमीन है। लेकिन शहर में निवासरत् 15 लाख लोगों को जो मूलभूत सुविधा चाहिए थी वो उन्हें नहीं मिली। अण्डर ग्राउण्ड बिजली के लिए खुदाई की जा रही है, पेयजल हेतु पाईपलाईन का विस्तार किया जा रहा है, इसलिए वर्तमान में थोड़ी अव्यवस्था है। लेकिन इसका लाभ वर्षों तक मिलेगा। शिक्षा के क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद योजना के तहत् स्कूल, कॉलेज एवं कोचिंग खोले जा रहे हैं, जिससे गरीब वर्ग, निम्न वर्ग एवं मध्यम वर्ग के बच्चे हजारों की संख्या में निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार हमर क्लीनिक, हमर अस्पताल, मुख्यमंत्री मोबाईल यूनिट के तहत् निःशुल्क स्वास्थ्य सेवायें प्राप्त कर रहे हैं और वहीं धन्वंतरी मेडिकल के माध्यम से सस्ती दवाईयाँ मुहैया कराई जा रही है। राजधानी के तालाबों को बचाने के लिए गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य निरन्तर जारी है। सभी जाति समुदाय के लोगों को जमीन एवं भवन हेतु सरकार द्वारा राशियाँ उपलब्ध कराई जा रही हैं।
*तीनों ब्लॉक अध्यक्षों ने विकास ढूंढने निकले पूर्व मंत्री राजेश मूणत एवं भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि ….*
भाजपा के लोगों के मनगढ़त कथन पर हमारा इतना ही कहना है कि भाजपा के 15 साल के कार्यकाल में जो विकास हुआ उससे कहीं ज्यादा विकास कांग्रेस की सरकार मात्र 05 वर्षों में ही करके दिखा दी है।
रायपुर पश्चिम विधानसभा अंतर्गत तीनों ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों ने संयुक्त रूप से कहा कि बीते 05 सालों में छत्तीसगढ़ सहित रायपुर का जो विकास हुआ है उसको भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अरूण साव और राजेश मूणत हमारे साथ चलकर देखें।
पूर्व मंत्री द्वारा विकास के नाम पर सरकारी पैसों का कैसे दुरुपयोग किया गया है, इसका जीता-जागता उदाहरण स्काईवाक है। गरीबों का मकान तोड़कर सड़क चौड़ीकरण करने वाले मंत्री का विकास छत्तीसगढ़ की जनता ने देखा है, इसीलिए इनके विकास को जनता ने सिरे से नकारा।
तीनों ब्लॉक अध्यक्षों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का सिर्फ एक ही काम है झूठ परोसना। जनता को दिग्भ्रमित करने रोज नये-नये पैंतरे अपना रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता ने 15 साल के सत्ता के नशे में चूर बीजेपी के नेताओं को सिरे से नकारते हुए 15 सीट पर ला दिया और आगे भी छत्तीसगढ़ में भाजपा के नेताओं की दाल नहीं गलने वाली। इस बात को बीजेपी के नेता समझ चुके हैं इसीलिए झूठ का सहारा लेते हुए जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।