मोर ध्वज की नगरी आरंग में आम आदमी पार्टी ने श्री गणेश जी की झाकी में श्रद्धालुओ का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत।

आरंग – मोर ध्वज की नगरी आरंग में गणेश पूजा को बड़े धूम धाम से मनाया गया बप्पा की स्थापना एवं विसर्जन को बड़े धूम धाम से श्रद्धालुओ ने गणेश पूजा किया आरंग वाशियो बप्पा की विदाई विसर्जन झाकी में हजारो लोग शामिल होकर अब की बरस तू जल्दी आ को लेकर प्रार्थना करते हुए। लोग थिरकते रहे भव्य मूर्ति एवं विशाल सजावट से आरंग रानी की तरह सजा रहा। कल हवन पूजन के बाद श्री गणेश जी की प्रतिमा को शहर भ्रमण के लिए झाकी के रूप में निकली जिसकी दर्शन के लिए पुरा आरंग सहित आस पास के दर्जनो गावं से लगभग 40-50 हज़ार श्रद्धालु बप्पा के झाकीं में नाचते गाते बप्पा की विदाई किया। जो रात्रि 10 बजे प्रारंभ हुआ जो सुबह 10 बजे तक झाकी का कार्यक्रम चलता रहा।
आम आदमी पार्टी परिवार विधान सभा आरंग द्वारा परमानंद जांगड़े के नेतृत्व में मंच पंडाल लगाकर पूरी रात श्रद्धालु जनों का स्वागत वंदन अभिनंदन किया श्री परमानंद जांगड़े ने गणपति बप्पा से आरंग विधानसभा के सभी जन मानस के लिए सुख समृद्धि की कामना किया एवं आम आदमी पार्टी विधान सभा आरंग द्वारा जल सेवा कर बप्पा के श्रध्दालुजनों का सेवा किया जिसमें आम आदमी पार्टी के नेता श्री परमानंद जांगड़े डागेश्वर भारती राजू कुर्रे ईश्वरी बंधे पंच दास साहू विक्की टंडन पवन साहू जितेंद्र टंडन भूनेश जांगड़े देवेंद्र बंजारे तुषार भारती राहुल भारती चुनामड़ी बंजारे पीयूष कोशले आदि कार्यकर्ता ने भाग लिया।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *