रायपुर. राज्य में नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो गया है । राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह ने इसकी घोषणा की । प्रेस कॉन्फेंस में ठाकुर रामसिंह ने बताया कि मतदान 21 दिसंबर को किया जाएगा । चुनाव परिणाम 24 दिसंबर को आएगा ।
30 नवंबर को नामांकन भरे जाएंगे । उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन 9 दिसंबर को किया जाएगा । पार्षदों का नामांकन फॉर्म आनलाइन भरे जाएंगे । पहली बार आनलाइन वोटर लिस्ट तैयार की गई है । चुनाव आयोग की आईटी टीम ने वेबसाइट बनाई है ।
इस घोषणा के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है । अब राज्य सरकार नगरीय निकाय क्षेत्र में लोकार्पण एवं भूमिपूजन नहीं कर सकेगी। ठाकुर रामसिंह ने बताया कि नगरीय निकाय का चुनाव दिसंबर में होगा ।इसके बाद पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी ।
बता दें कि प्रदेश में कुल 10 नगर निगम, 38 नगर पालिका और 103 नगर पंचायत है. इसके लिए आरक्षण की प्रक्रिया हो गई है । पिछले दिनों प्रदेश की 13 नगर निगम में अनुसूचित जाति के लिए 2 निगमों को आरक्षित किया गया है । इनमें से 1 महिला के लिए आरक्षित है । अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 3 निगम आरक्षित हैं, इनमें से 1 महिला के लिए आरक्षित है । अनुसूचित जनजाति के लिए 1 निगम आरक्षित होगा । कुल वार्ड 2 हजार
प्रदेश में कुल 5406 मतदान केंद्र, 40 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेेंगे । और 21 मतदान कर्मी तैनात किए जांएगे ।
रायपुर नगर निगम को अनारक्षित, जगदलपुर को महिला, बिलासपुर को अनारक्षित, भिलाई को अनारक्षित, भिलाई चरौदा को अनुसूचित जाति, रायगढ़ को अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है । अंबिकापुर को अनुसूचित जनजाति, धमतरी को अन्य पिछड़ा वर्ग, राजनांदगांव को अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, कोरबा को अन्य पिछड़ा वर्ग, चिरमिरी को महिला, दुर्ग अनारक्षित और बीरगांव नगर निगम को अनारक्षित रखा गया है ।
🖋️छत्तीसगढ़, रायपुर से🖋️
🙏 पत्रकार श्रीमती यशा ¥ , खबर छत्तीसगढ़ से🙏