दिनांक-25.09.2023
कुल 67 पौवा अवैध शराब कीमती 7600/- रूपये जप्त, आरोपीयों को रिमाण्ड में भेजा गया जेल
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा जिले मे चलाये जा रहे नशे के विरूध्द व्यापक अभियान कार्यवाही के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज चन्द्राकर के दिशा निर्देशन व नगर पुलिस अधीक्षक माना सुश्री कल्पना वर्मा के पर्यवेक्षण मे थाना मंदिर हसौद मे 02 आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण में अलग-अलग कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपियों के कब्जे से कुल 67 पौवा अवैध शराब किमती 7600/- रूपये बिक्री करते जप्ती कार्यवाही की गई है।
दिनांक 23.09.2023 को मुखबीर सूचना पर ग्राम गुजरा के ढ़ाबा के पास भानुप्रताप बंजारे द्वारा अवैध शराब बिक्री किया जा रहा है तभी थाना मंदिर हसौद के प्र.आर. 808 धमेन्द्र वर्मा हमराह स्टाफ के साथ ग्राम गुजरा के ढ़ाबा के पासं रेड कार्यवाही कर आरोपी भानुप्रताप बंजारे के कब्जे से 24 पौवा अवैध शराब अंगे्रजी क्रेजी रोम्यो किमती 2880/- एवं 09 पौवा देशी मदिरा प्लेन कीमती 720/-रूपये जुमला 3600/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूध्द कार्यवाही कर रिमाण्ड मे जेल भेजा गया।
उसी प्रकार दिनांक 24.09.2023 को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम कोटराभांठा में रूपेश यादव द्वारा अवैध शराब बिक्री किया जा रहा है तब थाना मंदिर हसौद के प्र.आर. 475 शांतनु बंजारे हमराह स्टाफ के साथ ग्राम कोटराभांठा में रेड कार्यवाही कर आरोपी रूपेश यादव के कब्जे से 34 पौवा अवैध शराब देशी मदिरा मशाला किमती 3740/- तथा बिक्री का नगदी रकम 260रूपये कुल जुमला 4000/-जप्त कर कार्यवाही कर रिमाण्ड मे जेल भेजा गया।
जप्त मशरूका- 67 पौवा अंगे्रजी क्रेजी रोम्यो एवं देशी मदिरा मसाला शराब किमती 7600/- रूपये
गिरफ्तार आरोपी
01- भानुप्रताप बंजारे पिता शत्रुहन बंजारे उम्र 26 वर्ष साकिन-ग्राम गुजरा भांठापारा थाना मंदिर हसौद रायपुर
02- रूपेश यादव पिता लालाराम यादव उम्र 29 वर्ष साकिन-ग्राम कोटराभांठा थाना मंदिर हसौद रायपुर