मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज सहित कई कांग्रेस नेता भी हुए सम्मिलित

रायपुर (छत्तीसगढ़)। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में आयोजित दिव्य एवं विशाल काँवड़ यात्रा बहुत ही भक्तिमय, संगीतमय एवं आनंदमय रूप से सफल हुआ। आज दिव्य काँवड़ यात्रा गुढ़ियारी स्थित हनुमान जी के मंदिर, मारुति मंगलम भवन में धर्मगुरुओं के द्वारा किये जा रहे पूरे विधि विधान से भगवान शंकर जी एवं उनके काँवड़ की पूजा-अर्चना में छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज सहित कई कांग्रेस नेता भी सम्मिलित हुए तथा इस दौरान 50000 से भी ज्यादा श्रद्धालुगणों का जनसैलाब शंकर भगवान की भक्ति में उमड़े।

विधायक विकास उपाध्याय अपने परिवार सहित स्वयं भी काँवड़ धारण किये एवं बोल बम व हर हर महादेव का उच्चारण कर इस दिव्य यात्रा का शुभारंभ किये। उनके साथ पूरे पश्चिम विधानसभा के निवासी एवं कई हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण भी काँवड़ लिये इस यात्रा में झूमते गाते निकल पड़े। विधायक विकास उपाध्याय के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों में पानी, शरबत, फल, नाश्ते एवं बाबा हटकेश्वर मंदिर महादेव घाट में समस्त श्रद्धालुओं के लिए भोजन की सुव्यवस्था भी की एवं श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य टीम द्वारा एम्बुलेंस व पुलिस सहायता केन्द्र व पुलिस बलों द्वारा पूर्ण सुरक्षा साथ ही वहाँ उपस्थित काफी संख्या में वालेंटियरों ने भी अपना बहुमूल्य योगदान दिया है एवं विभिन्न मुख्य चौंक-चौराहों के पास दिव्य काँवड़ यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ भव्य रूप से स्वागत अभिनंदन भी किया गया। जिस पर विधायक विकास उपाध्याय ने सभी का आभार व्यक्त किया है।

आज यह यात्रा गुढ़ियारी मारुति मंगल से गुढ़ियारी पड़ाव होते हुए शुक्रवारी बाजार, फिर पहाड़ी चौक होते हुए भारत माता चौक, फिर सीएसईबी के पास से होते हुए कर्मा माता चौक, उसके बाद कबीर चौक होते हुए फ्लाई ओवर चढ़कर तेलघानी नाका चौक, फिर अग्रसेन चौक होते हुए आजाद चौक थाना के सामने आमापारा होते हुए लाखेनगर वाले रास्ते से अश्वनी नगर, सुन्दर नगर चौक होते हुए रायपुरा चौक से सीधे महादेव घाट मार्ग होते हुए बाबा हटकेश्वर नाथ महादेव श्री शंकर भगवान जी के मंदिर में पहुँची। जहाँ विधायक विकास उपाध्याय एवं उनके परिवार व समस्त श्रद्धालुगणों ने काँवड़ में लिये जल को भगवान हटकेश्वर शिवलिंग में सहस्त्रधार सहित चढ़ाकर भोलेनाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त किये। वहीं विधायक विकास उपाध्याय ने प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है। जिसके पश्चात् महादेव घाट रायपुरा में आयोजित विशाल भण्डारे में सभी श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण किये।

 

 

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *