सुपर चैप्टर की मिड ईयर मीटिंग संपन्न सुपर चैप्टर के सभी अध्यक्षों ने दिया 6 महीने की रिपोर्ट

 

सुपर चैप्टर की मीटिंग मैं उपस्थित चेयरमैन राजेश अग्रवाल सर, सुपर चैप्टर कोच अमिताभ दुबे कोआर्डिनेटर लीना वाढेर , डायरेक्टर चित्रांक चोपडा, मंडल अध्यक्ष जेसी आकाश सुंदरानी आईटीसी एंबेस्डर जेसी शेखर जैन के मार्गदर्शन में 25 जुलाई को शाम 7:00 बजे वृंदावन हॉल में सुचारू रूप से आयोजित की गई

सभी अतिथियों के मंच आमंत्रण एवं स्वागत भाषण से मीटिंग की शुरुआत हुई सुपर चैप्टर के सभी अध्यक्षों ने अपने कार्यकाल की 6 महीने की रिपोर्ट सदन में बारी-बारी से प्रस्तुत की साथ ही उस रिपोर्ट पर चर्चा एवं चेयरमैन राजेश सर द्वारा आगे की गाइडलाइन दी गई

आईटीसी एंबेस्डर जेसी शिखर जैन द्वारा आईटीसी रिपोर्ट एवं आगामी प्रोग्राम की जानकारी सदन में प्रस्तुत की साथ ही इस साल प्रोविजनल नेशनल ट्रेनर बने जेसी आंचल पंजवानी, जेसी अमित खरे, जेसी अरिजीत गोस्वामी को मोमेंटो देकर सम्मान किया गया और इन्होंने अपने अनुभव सदन के साथ साझा किया सदन में कुछ सदस्यों द्वारा सुझाव भी दिए गए कि आईटीसी किस प्रकार से और बेहतर कार्य किया जा सकता है जिस पर मंथन किया गया

सभी चैप्टर के कार्यक्रम का लेखा जोखा, प्रोटोकॉल सिस्टम को देखते हुए मीटिंग में विशेष तौर पर चेयरमैन सर द्वारा ,मिड ईयर सम्मान किया गया

बेस्ट जेसी अवार्ड
जेसी नरेंद्र सिन्हा

बेस्ट एक्टिव अवार्ड
जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड

 

बेस्ट पीआर प्रोग्राम विनर
जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल
साड़ी मैराथन एवं भजन प्रतिस्पर्धा,

 

बेस्ट पीआर प्रोग्राम अवार्ड रनर अप
जेसीआई रायपुर रॉयल कैपिटल
*सिंगिंग कंपटीशन

मोस्ट एक्टिव एंड ग्रोथ अवार्ड
जेसीआई रायपुर संस्कार

बेस्ट रिपोर्टिंग एवं ग्रोथ अवार्ड
जेसीआई रायपुर वामाजंलि

मीटिंग के दौरान बहुत सारे अनुभव शेयर किए, गए एवं मंच द्वारा उनका समाधान किया गया सुपर चैप्टर कोऑर्डिनेटर जेसीआई लीना वाढेर एवं डायरेक्टर जेसीआई सीनेटर चित्रांक चोपड़ा ने मीटिंग को समयबद्ध से शुरु कराया

इसमें सभी अध्याय के की पर्सन , ऐक्टिव मेम्बर के साथ 200 लोग उपस्थित थे

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *