भोला बम बम बम का नारा गूंजा
जे सी आई रायपुर मामा कैपिटल के आंगन में
जी हां दोस्तों जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल की 13 वी, स्थापना दिवस के अवसर पर सावन के महीने के आगमन के मौके पर भजन प्रतियोगिता का रखना सोने पे सुहागा ही हो गया स्थापना दिवस का मौका और शिव शंकर जी का पसंदीदा महीना और भजन प्रतियोगिता कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए काफी है
जीसी रायपुर की यूनिक सोच का साकार नतीजा भजन कार्यक्रम है कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत अध्यक्षा जे सी शिखा गोलछा ने अपने स्वागत भाषण से किया ।दीप प्रज्वलन की प्रक्रिया के फल स्वरुप शिव भजन की शुरुआत अवनी अग्रवाल ने सत्यम शिवम सुंदरम गीत से किया था । वामा सदस्यों ने भजन घर में पधारो गजानंद जी मेरे घर में पधारो से , गणपति जी के भजन से शुभ शुरुआत की दिया मूलचंदानी काजल काजल अग्रवाल साक्षी मखीजा ,सुमन दीवान भाविका रोहरा सुनील। अग्रवाल, बिना सोमानी, तनु बेदी, ने की।
मुख्य अतिथि जोन नाइन के ज़ोन प्रेसिडेंट आकाश सुंदरानी एवं विशिष्ट अतिथि ज़ोन 9 के जे कॉम चेयरमैन, अमितेश पाठक एवं भजन प्रतियोगिता के जज अवतार सिंह धनगल ,अजय अवस्थी , अंजलि गोलछा, जोकि संगीत जगत के चर्चित चेहरे हैं । भजन प्रतियोगिता के अलावा स्थापना दिवस के अवसर पर 10 सदस्यों ने जेसीआई ज्वाइन करके शपथ लिया नए सदस्य रेड ड्रेस में सभी बहुत ही आकर्षक लग रही थी कार्यक्रम की कार्यक्रम निर्देशिका जेसी आनंदित अग्रवाल एवं, प्रियंका टावरी संस्था की सचिव शिल्पा काबरा ने बहुत ही शानदार प्रयास भजन संध्या को सफल बनाने के लिए किया साथ ही सीनियर एवं वा मा सदस्यों के उपस्थिति में एवं अन्य चैप्टर से आए हुए अतिथियों एवं विभिन्न भजन मंडलियों के हंसते मुस्कुराते चेहरों ने कार्यक्रम को सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया ।रायपुर शहर की विभिन्न महिला मंडली से लगभग 27 रजिस्ट्रेशन आया था कुछ नाम इस प्रकार हैं मां वैष्णवी महिला मंडल ,सिंचाई कॉलोनी लालपुर, युवा संगिनी मंडल ,मां की शक्ति शिव की शक्ति भक्ति मंडली, ऐसे बहुत सारे मंडलियों का रजिस्ट्रेशन भजन प्रतियोगिता के लिए किया गया और सभी ने खूब जमकर भजन का आनंद लिया भजन प्रतियोगिता में
पहला स्थान- भक्ति बहू मंडल
दूसरा -बीजे एस सीमांध महिला मंडल
तीसरा- स्वरालय महिला मंडल
बेस्ट कोआर्डिनेशन-, राधे-राधे
ग्रुप
बेस्ट ड्रेस अप-, सुंदरकांड परिवार भजन मंडली
सांत्वना पुरस्कार मां आनंदिनी फाउंडेशन को प्राप्त हुआ
आप सभी भजन मंडलियों को बहुत-बहुत बधाई एवं बहुत-बहुत धन्यवाद आपने जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल के स्थापना दिवस पर पधार कर हमें अनुग्रहित किया, और कार्यक्रम को सफल बनाया