सुपर चैप्टर की पूरी टीम ने कराया
शहर के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण, सिविल लाइन स्थित वृंदावन में, अच्छी खासी भीड़ के बावजूद सभी ने अपना हेल्थ चेकअप करवाया जिसमें रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टरों की पूरी टीम जिसके अंतर्गत ब्लड ,शुगर, बीपी, हिमोग्लोबिन, ,सामान्य जांच, ह्रदय रोग विशेषज्ञ, पेट से संबंधित बीमारियों के विशेषज्ञ , आंखों की जांच, आदि विभिन्न प्रकार के , जांच के अलावा डॉक्टरों से भी निशुल्क परामर्श लिया गया इसके अलावा ब्लड बैंक में भी बहुत से लोग लोगों ने रक्तदान किया गया । इस शिविर में विशेष रुप से श्री राजेश अग्रवाल जी उपस्थित होकर सभी का उत्साहवर्धन किया एवं ऐसे शिविर का आयोजन करने हेतु प्रेरित किया । सुपर चैप्टर के सभी चैप्टर के अध्यक्ष एवं ब्लड डोनेशन अधिकारी जेसीआई रायपुर नोबेल से जेसी बबीता अग्रवाल, जेसीआई रायपुर वांमाजलि से जेसी उर्वशी देवांगन जेसीआई रायपुर कैपिटल से जेसी किरतेश चौहान, जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल से जेसी सरिता पटनायक, जेसी रायपुर संस्कार से जेसी प्रीति सेन , जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड से जेसी दिया कोचर, जेसीआई रायपुर संगवारी से अनिमेष शर्मा जेसीआई रायपुर प्राउड कैपिटल से जेसी मोनिता साहू, जेसीआई रायपुर यूथ कैपिटल से सिद्धार्थ बागरेचा की सक्रिय भागीदारी के फल स्वरुप सारे चैप्टर के मेंबर्स ने भी ब्लड डोनेट किया और उसके अलावा रायपुर शहर की जनता के द्वारा भी सपोर्ट मिला चिकित्सा शिविर में लगभग 500 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन कराया इस निशुल्क शिविर में 10 साल से लेकर 85 साल की महिला तक ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर लाभ उठाया