रायपुर की समाजसेविका सपना कुकरेजा जी को मिली पीएचडी की उपाधि ।

 

सपना कुकरेजा को पीएचडी उपाधि रायपुर। शहर की समाजसेवी सपना कुकरेजा को पीएचडी उपाधि दी गई। श्रीमती कुकरेजा गत एक दशक से समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रसर हैं। छतिसगड़ सिंधी समाज की बहु ने बॉम्बे के द क्लब में *एकेडमी ऑफ युनिबर्सल ग्लोबल पेस यूएसए मुंबई द्वारा यह उपाधि प्रदान की* गई। एक कार्यक्रम के दौरान एकेडमी के चेयरमैन डा. मधु कृष्णन, डीन डॉक्टर एस खलखो एवं डॉक्टर लक्ष्मण मधुरासिंघा मुंबई ने उपाधि पत्र सौंपते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
गौरतलब है कि श्रीमती कुकरेजा गरीब परिवारों, बच्चों, वृद्धाश्रम, बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए सेवा कार्य करते आ रही हैं। समाजसेवा महिला सशक्तिकरण, प्रतिभाओ को निखारने के अलावा गरीब कन्याओं का विवाह कराकर प्रसिद्धि हासिल की है।उनके कार्य से प्रभावित होकर प्रदेश सहित देशभर में सम्मानित किया गया। उन्हें ग्लोबल पेस अम्बेसडर परसन, सरस्वती बाई दादा साहेब फाल्के अवार्ड, नारी शक्ति सम्मान, इन्सपर्सन क्वीन अवार्ड सहित कई सम्मान अर्जित किए। पीएचडी उपाधि के मिलने पर रिंकी अरोरा,रवि, संदीप, साधना एवम् उनकी टीम, राजेश बर्लोटा एवम् अर्पण ग्रुप जी ने केक, फूल बूके दे कर एक छोटी सा सम्मान समारोह रखा, हर्षित खंडेलवाल,अश्वनी मिश्रा,सुनील जिज्ञासा,सूरज जेठानी,रोशन जेठानी,सोनिया निंजनी,विशाखा गूरानी,ओर कई लोगो ने फोन कर बधाई दी है।

 

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *