विधायक विकास उपाध्याय ने जनता क्वार्टर लाईन चौबे कॉलोनी में स्वीकृत डामरीकरण एवं सी.सी. रोड निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन

 

रायपुर (छत्तीसगढ़)। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने आज स्वामी आत्मानंद वार्ड क्र.39 अन्तर्गत जनहित को लेकर जनता क्वार्टर लाईन चौबे कॉलोनी में स्वीकृत डामरीकरण एवं सी.सी. रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया, साथ ही अधिकारियों को शीघ्र कार्य पूर्ण कराने दिशा-निर्देश दिये एवं शहीद चुड़ामणी नायक वार्ड क्र.39 रामकुण्ड स्थित राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में कांग्रेसजनों की महत्वपूर्ण बैठक भी आहुत की गई। बैठक में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होना है इसको लेकर रूपरेखा बनाई गई तथा आमजनों के हित और समस्या के निवारण के लिए वार्ड के कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने निर्देशित भी किये। विकास उपाध्याय ने बैठक में कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को लगभग साढ़े चार साल हो चुके हैं। इन सालों में कांग्रेस की सरकार ने जनता से जुड़ी हर समस्या का निवारण करने का पूरा प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि जनता को ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया है। चाहे वह स्वास्थ्य हो, शिक्षा हो या आर्थिक मदद हो या फिर रोजगार हो, इसके साथ-साथ जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की गई है।

विकास उपाध्याय ने कहा हमारी कांग्रेस की सरकार निरन्तर विकास कार्यों एवं जनमानस की आवश्यकताओं की पूर्ति करने प्रयासरत् है। वे हमेशा से अपने आप को जनता के बीच में रखकर उनकी समस्याओं को अपना मानकर शीघ्र समस्या का निवारण करने का प्रयास करते हैं। आज के कार्यक्रम में विधायक विकास उपाध्याय के साथ जोन अध्यक्ष मनीराम साहू, प्रवक्ता धनंजय ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष देव कुमार साहू, सुशील ओझा, नट्टू भिंसरा, दरबार सिंह ठाकुर, विकास अग्रवाल, योगेश तिवारी, अभय ठाकुर, गजेन्द्र साहू, नितिश शर्मा, माधुरी यदु, दीपक अग्रवाल, दीपक साहू, आलोक अग्रवाल, मनीष शर्मा, मयंक अग्रवाल, घनश्याम ओझा, राहुल इंदुरिया, रवि यादव, अजय कुनबी, हेमराज, राज ठाकुर, पंकज ठाकुर, वीरू साहू, पुष्पा महानंद, रामू हरपाल, दिनेश पोटाई, प्रताप साहू, किशन श्रीवास, दाऊलाल साहू, प्रदीप शर्मा, राजेश ध्रुव, सतीश धीवर, कुलदीप वासुदेव, राजीव श्रीवास, रमेश सिंह ठाकुर, काजल जैन, जुबैदा, दयासागर सोना, शंकर ठाकुर, बोधी मानिकपुरी सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

 

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *