रायपुर (छत्तीसगढ़)। कांग्रेस नेता संदीप तिवारी गौतम बुद्ध जी के जन्मोत्सव अवसर पर पं. सुन्दरलाल शर्मा वार्ड क्र.42 अंतर्गत भीम नगर में बौद्ध समाज द्वारा आयोजित गौतम बुद्ध जयंती समारोह एवं विशाल भण्डारा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि इस गौरवपूर्ण कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ जो कि बहुत ही सौभाग्य का विषय है। संदीप तिवारी ने बताया कि आज ही के दिन बौद्ध समाज के प्रवर्तक गौतम बुद्ध जी का जन्म हुआ था। इसी दिन उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई थी और इसी दिन उनका महानिर्वाण भी हुआ था। संदीप तिवारी ने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा को बैसाख पूर्णिमा भी कहा जाता है, बौद्ध धर्म के अनुयायियों द्वारा इस दिवस को त्यौहार के रूप में मनाया जाता है और जिस तरह हम समस्त हिन्दूओं द्वारा विभिन्न धार्मिक आयोजन किये जाते हैं उसी प्रकार इस दिन बौद्ध धर्म के लोगों द्वारा भी तरह-तरह के व्यंजन और मिष्ठान बनाकर एक-दूसरे से भाईचारा निभाते हैं एवं इनके द्वारा विभिन्न स्थानों में भण्डारे का आयोजन भी किया जाता है। कांग्रेस नेता संदीप तिवारी के साथ प्रवीण सहारे, निशांत सिंघाड़े, संदीप बंसोड़, रवि बोरकर, गौतम उईके, विमला जाउलकर, वैशाली रंगदारी, राजश्री बोरकर, अरूणा सहारे, कल्याण साहू, डोमेश शर्मा सहित काफी संख्या में बौद्ध समाज के लोगों ने सम्मिलित होकर इस कार्यक्रम को भव्य बनाने में अपना योगदान दिया।