भेंट मुलाकात कार्यक्रम को सफल बनाने विधायक विकास उपाध्याय ने कांग्रेस की मैराथन बैठक ली

 

भेंट मुलाकात कार्यक्रम को सफल बनाने विधायक विकास उपाध्याय ने कांग्रेस की मैराथन बैठक ली

 

रायपुर (छत्तीसगढ़)। प्रदेश भर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के माध्यम से सीधे आम जनता से विगत् कई महिनों से रूबरू हो रहे हैं। ग्रामीण अंचलों के पश्चात् मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम शहरी क्षेत्र के विधानसभाओं में भी मुख्यमंत्री के पहुँच से शहरी आम जनता इस कार्यक्रम को लेकर खासे उत्साहित हैं। इसी क्रम में 19 अप्रैल 2023 को रायपुर पश्चिम विधानसभा में गुढ़ियारी के विद्युत मण्डल मैदान में आयोजित होना है, जिसे लेकर क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय विगत् कई दिनों से इसकी तैयारियों को लेकर आमजन से मेल मुलाकात के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठकें ले रहे हैं। आज इसी सन्दर्भ में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों की मैराथन बैठक लेकर उन्होंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया है।

विधायक विकास उपाध्याय ने कहा, छत्तीसगढ़ पहला राज्य है जहाँ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सार्वजनिक तौर पर अपने कार्यकाल में किये गए कार्यों की समीक्षा को लेकर सीधे आम जनता के बीच स्वयं उपस्थित हो रहे हैं। यह उनकी कार्यप्रणाली सीधे तौर पर भाजपा शासित प्रदेशों एवं उनके नेताओं को खुली चुनौती है। उन्होंने आगे कहा, यह पश्चिम विधानसभा का यादगार दिन होगा जब मुख्यमंत्री स्वयं यहाँ की जनता के बीच उपस्थित होंगे। उन्होंने कहा, हमने आम जनता के बीच सीधा संपर्क कर जिस तरह से कांग्रेस के विचारधारा को उन्हें समझाने सफल हुए हैं और 15 वर्षों तक भाजपा का गढ़ बन चुके इस विधानसभा को कांग्रेस का गढ़ बना दिया है तो इसके पीछे कहीं न कहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जुड़ी अपेक्षाएँ शामिल हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि कल जब वे हमारे बीच होंगे तो इस विधानसभा को देने उनके दोनों हाथ खुले होंगे।

विकास उपाध्याय ने कहा, मैंने पश्चिम विधानसभा के लोगों को वचन दिया है कि इस विधानसभा को विकसित क्षेत्र के रूप में विकास के पथ पर ले जाऊंगा। यह विधानसभा उस परिवेष में स्थित है जहाँ बुद्धिजीवियों से लेकर हर वर्ग के लोगों की सहभागिता समाहित है और इसे उसी रूप में प्रदेश के पटल पर ले जाने कई छोटी-मोटी योजनाओं को लेकर वृहद् स्तर पर फंड की आवश्यकता होगी जिसे हम कल मुख्यमंत्री के समक्ष मांग करेंगे। विकास का पर्याय बन चुकी भूपेश मॉडल जिस तरह से पूरे देश में एक चर्चा का विषय बन चुका है, ऐसे मुख्यमंत्री से अपेक्षा है कि वे हमारी सोच से भी कहीं ज्यादा हमें देकर इस विधानसभा को हमेशा के लिए कांग्रेस का गढ़ बनाये रखने आशीर्वाद प्रदान करेंगे।

इसी सन्दर्भ में आज कल की भेंट मुलाकात को लेकर अन्तिम दौर की बैठक रखी गई थी, जिसमें सभी वार्ड के पार्षदों, वरिष्ठ कांग्रेस जनों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं को भी सम्मिलित किया गया था। बैठक में कल के कार्यक्रम को यादगार बनाने दिशा-निर्देश दिए गए। विकास उपाध्याय ने बैठक में कहा कि कार्यक्रम के सफलता को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता वॉलिन्टियर से लेकर उपस्थित आमजनों को पानी पिलाने तक का काम करेंगे। उन्होंने कहा, कल मुख्यमंत्री तक यह संदेश जाना चाहिए कि हम अब भूपेश बघेल के प्रदेश में पश्चिम विधानसभा को कांग्रेस का वह गढ़ बना दिया है जिसे अब भेद पाना भाजपा या उसके किसी नेता की बस की बात नहीं है। बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसी सुभाष धुप्पड़, स्वरूपचंद जैन, ज्ञानेश शर्मा, किरणमयी नायक, प्रमोद चौबे, महेश शर्मा, राजेश शर्मा, आनंद चोपकर, मिनाक्षी वर्मा, राजेश बिस्सा, बबलू गुप्ता, सुनील बाजारी, विजय जडेजा, आशोक बानी, सुशील ओझा, बलजिन्दर सिंह (ज्ञानी जी), गरचा जी, पार्षदों में श्रीकुमार मेनन, डॉ. अन्नू साहू, मनीराम साहू, सुन्दर जोगी, वारेन्द्र साहू, प्रकाश जगत, रितेश त्रिपाठी, बीरेन्द्र देवांगन, एल्डरमेन डेमेन्द्र यदु, आदि उपस्थित रहे।

 

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *