विगत 10 नवंबर 2002 को प्रदेश के श्रीश्री नारायणा हॉस्पिटल में रोबोटिक सिमेंट सर्जरी शुभारंभ सेक छत्तीसगढ़ प्रांत के अभी तक 100 मरीज होने पर आयोजित हुआ जिसमें सटकर 20 से भी ज्यादा काटा और एक्सरसाइत डांस करके माहौल में दी
रोबोटिक नी सिलेसमेंट सर्जन डॉ. प्रीतम अग्रवाल ने बताया कि सर्जरी से एक दिन पहले ही उसकी पूरी प्लानिंग की जाती है, पर दिए नी और एकल पाने के पूरे लिम्ब का मोटी मन से डाटा होता है और फिर मसल्स को काटे बिना ही सबस्टॉस टेक्निक से घुटने में इट फिल्म किया जाता है. इसमें ब्लीडिंग कम होती है, जिसके कारण मरीज का रिकवरी बहुत ही फास्ट होती है. इस टेक्निक से बात की कटिंग MILLER से होती है. इसमें एलाइनमेंट एकदम सटीक होता है टटिया बैलेंसिंग एकदम परफेक्ट होती है जिसके कारण ज्याइंट्स की लाइफ बढ़ जाती है, इसके साथ ही एक्टर कैनास जगामाजाताहै पश्चात बिल्कुल भी दर्द नहीं होता है इन सभी वजह से रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी के कॉम्प्लिकेशन रेटस एकदम कम है और एक्यूरेसी सब मिलीमीटर में होने से मरीज सर्जरी के घंटे पानी बहने करने जा है तथा दूसरे दिन से ही वह सीढ़ियाँ उतरना बढ़ना शुरू कर देता है
श्री नारायणा हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ सुनीयर ने इस विशेष अवसर पर कि अहमदाबाद, मुंबई या अन्य मेट्रो शहरों में रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी का प्लान करने वाले मरीजों को यह पता चलता है कि रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी की सुविधा अब यहाँ रामपुर छत्तीसगढ़ में भी प्रारंभ हो गई है वे मरीज यहाँ सक्सेसफुली रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी करा रहे और बहुत है कि खर्च से लगभग एक तिहाई खर्व में यह सर्जरी अब देवेंद्र नगर, रामपुरसित में हो रही है, वे इस समस्या से ग्रसित अन्य मरीजों को भी यह बात बता रहे है कि हम जल्दी अ तरीके से चलने फिरने लगे है और बिना दर्द के अपना रूटीन काम करने लगे है इसके साथ ही यहाँ पर के लिए ‘रोबोटिक गोल्ड नी रिप्लेसमेंट सर्जरी की सुविधा भी है जिसमें इमारको इससे अधिक होती है