*सहयोग एक कोशिश वेलफेयर सोसाइटी* की 2 अप्रैल 2023 सामान्य बैठक बुलाई गई जिसमे संस्था के सभी सदस्य शामिल हुए । इस बैठक में सर्वप्रथम संस्था द्वारा पूर्व किये गये कार्यों की विस्तृत जानकारी
सहयोग एक कोशिश के अध्यक्ष श्री बसंत बागरेचा जी एवं
उपाध्यक्ष श्री अविनाश शुक्ला जी द्वारा दिया गया । संस्था की
सचिव श्रीमती मोनिका बागरेचा जी ने आज के बैठक के महत्वपूर्ण विषयों से सभी सदस्यों को अवगत कराया ।
*आज के बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय ये लिया गया -*
1. सहयोग एक कोशिश वेलफेयर सोसाइटी द्वारा *मेडिकल कैंप* आयोजित किया जायेगा जिसमें कैंसर, ई एन टी एवं दंत चिकित्सा के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परामर्श दिया जायेगा ।
2. संस्था द्वारा चिन्हित जगहों पर
*वृक्षारोपण* कर उसकी देख रेख का जिम्मा लिया जायेगा ।
3. ऐसे बच्चे जो किन्ही करणों से शिक्षा से वंचित हैँ उन्हे सहयोग एक कोशिश के द्वारा *शिक्षा उपलब्ध* करवाई जाएगी । सर्वप्रथम इसके लिए दस बच्चों का चयन किया जायेगा ।
4. स्कूली बच्चों को पर्यावरण संरक्षरण से अवगत कराने के लिए *स्कूल स्तर पर कार्यक्रम* आयोजित करना ।
इसके साथ ही आज 8 नये लोगों ने सहयोग एक कोशिश वेलफेयर सोसाइटी कि सदस्यता प्राप्त की और सभी वर्तमान और नये सदस्यों ने स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण के क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान देने की शपथ ली ।
सहयोग एक कोशिश के द्वारा श्री चंदू जंघेल को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया जिसके लिए उन्होंने संस्था का बहुत बार आभार व्यक्त किया
आज के बैठक मे बसंत बागरेचा, अविनाश शुक्ला, यश जैन, सतीश जैन, दीप किशोर अग्रवाल, श्रीमती मोनिका बागरेचा, श्रीमती नीतू शुक्ला,रजनीकांत सिंह, नेमीचंद जैन, राज किशोर अग्रवाल, गुरदीप सिंह टुटेजा, जावेद खान, सुरेश साखरे, रामेश्वर यादव, आदेश ठाकुर, बिहारीलाल सिन्हा, प्रदीप मिश्रा, एवम अन्य उपस्थित थे ।