राष्ट्रिय सिन्धी मंच रजिस्टर्ड रायपुर संस्थापक अध्यक्ष डॉ सपना कुकरेजा द्वारा राष्ट्रिय स्तर में झूलेलाल साई की मूर्ती कार में लगाने हेतु अपनी टीम के साथी
श्री महेश रोहड़ा जी,श्री गंगाराम आमेसर,अमित केवलानी, सन्नी टेकवानी, विजय सचदेव, पाखी केवलानी, हीर केवलानी, पार्वती वाधवानी जी, प्रिया पंजवानी, साक्षी वाधवानी, दिशा कामरानी, अश्विन वटवानी,नरेश फुलवानी, योगेश मूलचंदानी, महेश केवलरामानी, शंकर हेमवानी, विमल परयानी जी दीपक भटेजा, के अनमोल सहयोग से छातिसगढ़,मध्यप्रदेश, गुजरात,दिल्ली,महाराष्ट्रा, राजिस्थान इन सभी जगह अपनी राष्ट्रिय सिन्धी मंच के अनमोल हीरो की मदद से आभियान को अंजाम दिया वो यह विगत दो साल से चला रही है, ओर कार्य करने के शैली लोगो की सोच से हट कर करने में सफल होती हैं पहले फोटो फ्रेम मूर्तियां, चांदी के सिक्के में, ओर अब कारों में उन्होने कहा की फ्रेम की अन्य संस्थाएं भी योगदान दे रहि है हमारे इष्टदेव का घर घर होना बहुत ज़रूरी है ताकी बच्चे अवगत हो और वो भी अपने पिता का सम्मान करें समाज के एक जुटता हो जो मातारानी की दया से सफल भी हो रहा सिंधी समाज जो की आदि काल से हैं और अन्तकाल तक रहेगा इस बात का इतिहास भी गवाह हैं की चैत्र नवरात्रि, चैत्त्रि चंद्र दोनो एक साथ और सिंधु नदी से सिंधु सभ्यता सिंध से सारी शुरुआत फिर सिंधियो के हको का हनन ओर उन्हे इग्नोर कु राजनीतिक , प्रशासनिक हकों के लिऐ सिन्धी समाज के लिऐ आधर सतंभ भी कुकी बैगर पैसे के राजनीति का भी अस्तित्व कैसा सिंधी समाज का योगदान हमेशा हर समाज में रहा है वह दरियादिल का मालिक है