मैं मुस्कान जग्यासी रायपुर में सलीम इंग्लिश स्कूल से पढ़ी हूं । मैंने मॉडलिंग की शुरुआत 2017 से की है । मैंने अनिल जोतसिंघनी के इवेंट में मिस फिटनेस का खिताब जीता । उसके बाद 2019 में आरना फाउंडेशन से मिसेस इंडिया रनर्प का खिताब जीता जिसमे 25 मिसेस में मैंने अपनी जगह बनाई थी । अभी 2019 में मैंने एनिगमा इवेंट फाउंडेशन में विनर रही । ये सब मेरे लिए आसान नहीं था ,पर ज़िद और जुनून से क्या नहीं पा सकते । मैंने ये खिताब छत्तीसगढ़ की महिलाओं को आत्मविश्वास देने के लिए जीता है, साथ ही ये भी कहना चाहती हूं कि आप सपने देखें और उन सपनों को पूरा करने में जुट जाएं । मैं धन्यवाद देना चाहती हूं अपनी फैमिली को जिनके स्पोर्ट के बिना मैं यहाँ तक कभी नहीं आ पाती । मैंने थाइलैंड में छत्तीसगढ़ को प्रतिनिधित्व करते हुए जय जोहर,जय छत्तीसगढ़, जय भारत और जय इन्दुस्तानी नारी का जयखोश करते हुए वहाँ बैठे सभी जन के हृदय में इस्थित परमात्मा को नमन करते हुए अपना परिचय प्रारंभ किया । इसके अलावा और भी तीन राऊंड हुए जिसमें डांस राऊंड, टेलेंट राउंड,एवं वेस्टन राउंड हुए , जिसमें मैंने अपना बेस्ट दिया और विनर का खिताब जीता और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया ।
🖋️छत्तीसगढ़, रायपुर से🖋️
✍️पत्रकार श्रीमती यशा ¥, ख़बर छत्तीसगढ़ से✍️